Thursday, December 25, 2025

पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास है ये 15 दिन, पितृ पक्ष में नहीं होंगें ये शुभ काम

Pitru Paksh 2024: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष बहुत ही विशेष माने जाते हैं। पितृ पक्ष के दिनों में पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण और पिंडदान आदि किया जाता है। कहते हैं कि जो भी इंसान पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए पिंडदान और तर्पण करता है तो उनके पितर प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। हर साल भाद्रपद पूर्णिया से पितृपक्ष या अपराध की शुरुआत होती है, जोकि अश्वनि माह की अमावस्या तिथि तक चलते हैं। इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं जो की 22 अक्टूबर तक रहेंगे इस तरह अश्विन मास के पूरे कृष्ण पक्ष में लोग तर्पण और श्राद्ध कर्म करेंगे।

पितृ पक्ष में नहीं किए जाते शुभ काम

पितृपक्ष में भूलकर भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। पितृपक्ष मे शुभ मांगलिक कार्य जैसे सगाई ,मुंडन, गृह प्रवेश, नये व्यापार की शुरुआत आदि कोई काम नहीं किया जाता है। इस दौरान पितरों के सम्मान में नए कपड़े, वाहन आदि खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही तामसिक भोजन नहीं किया जाता है। पितृपक्ष के दौरान बहुत ही शादी की से जीवन जिया जाता है। आईए आर्टिकल में पितृपक्ष की तिथियां के बारे में जानते हैं।

जाने पितृ पक्ष की तिथियां

17 सितंबर 2024, मंगलवार – प्रोषठपदी/पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर 2024, बुधवार – प्रतिपदा का श्राद्ध
19 सितंबर 2024, गुरुवार – द्वितीया का श्राद्ध
20 सितंबर 2024, शु्क्रवार – तृतीतया का श्राद्ध
21 सितंबर 2024, शनिवार – चतुर्थी का श्राद्ध
22 सितंबर 2024, रविवार – पंचमी का श्राद्ध
23 सितंबर 2024, सोमवार – षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध
24 सितंबर 2024, मंगलवार – अष्टमी का श्राद्ध
25 सितंबर 2024, बुधवार – नवमी का श्राद्ध
26 सितंबर 2024, गुरुवार – दशमी का श्राद्ध
27 सितंबर 2024, शुक्रवार – एकादशी का श्राद्ध
29 सितंबर 2024, रविवार – द्वादशी का श्राद्ध
29 सितंबर 2024, रविवार – मघा का श्राद्ध
30 सितंबर 2024, सोमवार – त्रयोदशी का श्राद्ध
1 अक्टूबर 2024, मंगलवार – चतुर्दशी का श्राद्ध
2 अक्टूबर 2024, बुधवार – सर्व पितृ अमावस्या।

Read More-शनिवार के दिन जरूर कर लें पीपल से जुड़ें ये अचूक उपाय, बनी रहेगी सुख- शांति

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img