Thursday, November 20, 2025

अमन शेरावत ने कांस्य पदक जीत कर ओलंपिक में लहराया भारत का झंडा, सचिन तेंदुलकर ने किया सलाम

Peris Olympics 2024: युवा भारतीय पहलवान अमन शेरावत इस समय पूरे दुनिया में चर्चा में आ गए हैं क्योंकि अमन शेरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का झंडा पूरी दुनिया में लहराया है। अमन शेरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 57 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। अमन शेरावत ने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 57 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय युवा पहलवान अमन शेरावत को शुभकामनाएं दी हैं।

अमन शेरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 57 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवान अमन शेरावत ने अच्छा प्रदर्शन किया है अमन शेरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में एक ओर मेडल दिलवाया है। भारत के नाम पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और ब्रॉन्ज मेडल हो गया है। इसके बाद बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम आदमी तक और कई बड़े क्रिकेटर अमन शेरावत की खूब तारीफ कर रहे हैं और ब्रॉन्ज मेडल जीतने के कारण अमन शेरावत को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट

इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवा पहलवान को बधाई दी है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “अमन सहरावत को भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता बनने पर बधाई. इस जीत से न सिर्फ आपने, बल्कि पूरे भारतीय कुश्ती दल ने गर्व महसूस किया है। हर भारतीय आज आपकी इस उपलब्धि पर गर्वित है। आपके माता-पिता, जो स्वर्ग से आपको देख रहे होंगे, आज आप पर बहुत गर्व महसूस कर रहे होंगे।”

Read More-‘आने वाले पीढ़ियां याद रखेगी…’ हॉकी में भारतीय टीम ने जीता मेडल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img