Tuesday, December 23, 2025

Basti News: ‘साहब! मेरे साथ कोई गलत काम नहीं हुआ, वो सभी निर्दोष है..’ झूठा था रेप का आरोप

Basti News: हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भोली भाली महिलाओं को मोहरा बनाकर अपनी दुश्मनी निकालने का प्रयास कर झूठा आरोप लगवा देते हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है जहां पर एक भोली भाली महिला को अपने जाल में फंसा कर तथा कथित पत्रकार दिलीप पांडे ने कुछ लोगों पर झूठा रेप का आरोप लगवा दिया। वही जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई न करने की मांग कर दी। महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए एसपी से कहा साहब वह लोग निर्दोष हैं उनका झूठ फसाया जा रहा है मैं उनको सही तरीके से जानती भी नहीं हूं।

‘साहब! मैं उन सब को जानती तक नहीं हूं’

दरअसल थाना पुरानी बस्ती की एक महिला ने कुछ दिन पहले तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया था। वहीं अब महिला ने घटना को झूठा बताया है और पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि, ‘वह 20 जुलाई को अपने निजी काम से बस्ती कचहरी गई थी। तो वहां पर मुझे दिलीप पांडे नाम का एक व्यक्ति मिला जो खुद को पत्रकार बता रहे थे। उनके साथ दो और लोग भी थे। उन्होंने मुझसे कहा तुम्हारा कौन सा काम है जो नहीं हो रहा है अगर तुम हमारा एक काम कर दो तो हम चलकर आपका सारा काम करवा देंगे। इसके बाद वह एक प्रार्थना पत्र लिखा कर ले आए और उस पर हमसे अपना हस्ताक्षर बनाने के लिए कहा। हमने बिना प्रार्थना पत्र पढ़े उस पर हस्ताक्षर कर दिया। बाद में जब मुझे पता चला कि मेरा नाम लेकर किसी को झूठे रेप केस में फसाया जा रहा है तब मैंने दिलीप पांडे से बात की तो उन्होंने मुझे डराना और धमकाना शुरू कर दिया। जो प्रार्थना पत्र दिया गया है वह गलत और फर्जी है। मेरे साथ कोई भी गलत काम नहीं हुआ और कोई घटना नहीं घटी है।’

महिला ने प्रार्थना पत्र निरस्त करने की लगाई गुहार

महिला ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र निरस्त करने की मांग करते हुए कहा, ‘मेरे प्रार्थना पत्र में जो नाम लिखा गया है उसे मैं जानती तक नहीं हूं और ना ही पहचानती हूं। यह सारे नाम दिलीप पांडे द्वारा लिखाए गए हैं जो गलत है। उन पर झूठा आरोप लगाया गया है। वे तीनों लोग निर्दोष हैं। मैं कोई भी कार्रवाई नहीं चाहती हूं। इन लोगों की कोई गलती नहीं है। यह प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाए। मैं यह प्रार्थना पत्र पढ़कर और समझ कर दे रही हूं। मेरे पर किसी का जोर दबाव नहीं है।’

Read More-बांग्लादेश में तख्तापलट! PM शेख हसीना छोड़ा देश पहुंची इंडिया,आर्मी ने संभाली कमान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img