बांग्लादेश में तख्तापलट! PM शेख हसीना छोड़ा देश पहुंची इंडिया,आर्मी ने संभाली कमान

अभी इसी बीच सोमवार को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया। वही अभी सीरीज खबर आ रही है कि वह बांग्लादेश छोड़ने के बाद इंडिया आ गई है।

127
Bangladesh News

Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र आंदोलन संगठन की ओर से ‘‘असहयोग’’ आंदोलन छेड़ा गया था, जिसके बाद वहां हालात बिगड़ गए थे। सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल देखने को मिला था। आलम यह था कि सरकारी एजेंसियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का आदेश देना पड़ा था। वही अभी इसी बीच सोमवार को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया। वही अभी सीरीज खबर आ रही है कि वह बांग्लादेश छोड़ने के बाद इंडिया आ गई है।

बांग्लादेश छोड़ इंडिया आई शेख हसीना

बांग्लादेश छोड़कर अवामी लीग की नेता शेख हसीना इंडिया पहुंच गई हैं। ऐसा बताया गया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों भारत में रहने के बाद शेख हसीना लंदन जा सकती है जहां उनकी बहन रहती है।

भारत पर पड़ेगा ऐसा असर!

17 साल के कार्यकाल के बाद शेख हसीना का सरकार से बाहर जाना भारत के लिए एशिया में विश्वसनीय साथी या दोस्त खोने जैसा है। भारत और शेख हसीना के बेहद अच्छे संबंध थे।उनके सत्ता से बाहर जाने के बाद भारत के लिए चिंता का बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि अब कौन ढाका की सत्ता पर राज करेगा?

Read More-ना कान, ना नाक महिला ने दिया अजीबोगरीब बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर भी हुए हैरान, लोग बोले- ‘एलियन’