Tuesday, December 23, 2025

अरमान से शादी के बाद पछतावे में जी रही थी दूसरी पत्नी कृतिका, की थी सुसाइड करने की कोशिश

Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 काफी फिनाले बहुत जल्द आने वाला है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में फेमस यूट्यूब अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ एंट्री की थी। पहले अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो गई फिर अरमान मलिक को बीते दिन घर से बाहर कर दिया गया। अरमान मलिक की पहली पत्नी कृतिका मालिक से उनकी दूसरी शादी के बारे में कई सारे सवाल पूछे गए। इस दौरान कृतिका मलिक ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया जिसमें बताया कि वह अरमान मलिक से शादी करने के बाद गिल्ट में जी रही थी और उन्होंने एक बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी।

कृतिका मलिक पर लगा था दोस्त को धोखा देने का आरोप

बिग बॉस के घर में कृतिका मलिक पर पायल मलिक को धोखा देने का आरोप लगा था। जब बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री हुई तो कृतिका से मीडिया ने कहा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है और आपने तो अपनी ही बहन जैसी दोस्त की पीठ में ही छूरा गोप दिया। अगर आप अरमान मलिक की पहली पत्नी होती और पायल ने ऐसा आपके साथ किया होता तो क्या आप बर्दाश्त कर पाती। इसके जवाब में कृतिका मलिक ने कहा कि हमें शादी के बाद काफी गिल्ट हुआ था। हमारे सामने कई दिक्कतें आई थी।’

हम तीनों अलग हो गए थे-कृतिका मलिक

कृतिका मलिक ने खुलासा किया कि, ‘मैंने एक दफा आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हम तीनों ही अलग हो गए थे मैंने अरमान को छोड़ दिया था और पायल भी हमारी जिंदगी से चली गई थी। लेकिन अरमान से अलग होने के बाद मुझे पता चला कि मैं उसके बिना जी नहीं सकती हूं। फिर पायल की वजह से हम साथ आए। यह रिश्ता पायल की वजह से ही आगे बढ़ पाया।’

Read  More-आंखों की सर्जरी होने की खबरों के बीच पार्टी करते दिखे शाहरुख खान, सामने आई तस्वीरें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img