टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड का हुआ निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके अंशुमन गायकवाड़ अभी दुनिया में नहीं रहे हैं। अंशुमान गायकवाड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी है।

270
Anshuman Gaekwad

Anshuman Gaekwad Died: भारतीय क्रिकेट जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हो गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड का निधन हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके अंशुमन गायकवाड़ अभी दुनिया में नहीं रहे हैं। अंशुमान गायकवाड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी है।

अंशुमान गायकवाड़ का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड ब्लड कैंसर से पीड़ित चल रहे थे इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने अंशुमान गायकवाड़ की मदद करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद अंशुमन गायकवाड़ को एक करोड़ का राहत पैकेज बीसीसीआई की तरफ से दिया गया था। इसके बाद अंशुमन का एक बार का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

अंशुमन गायकवाड़ के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा अंशुमन गायकवाड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

Read More-अरमान से शादी के बाद पछतावे में जी रही थी दूसरी पत्नी कृतिका, की थी सुसाइड करने की कोशिश