Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बहुत ही दिलचस्प था क्योंकि इस मुकाबले में पल भर में बाजी पलट गई। टीम इंडिया ने लगभग मैच अपने हाथ से गढ़ी दिया था लेकिन तभी हार्दिक पांड्या ने करोड़ों भारतीयों की खोई हुई उम्मीद जगा दी। फाइनल की इस जीत में हार्दिक पांड्या का काफी योगदान रहा है। भारतीय टीम ने सभी मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जिस समय टीम इंडिया जीती उस समय हार्दिक पांड्या की आंखों से आंसू छलक पड़े। वही जीत के बाद हार्दिक पांड्या फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आए जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
क्या पत्नी नताशा से हार्दिक ने की वीडियो कॉल?
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरें मैदान से सामने आई है जिसमें वह किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है की हार्दिक पांड्या मैदान पर बैठे हुए हैं और किसी के साथ फोन पर वीडियो कॉल कर रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों को देखकर यह साफ नहीं हो पाया है की हार्दिक पांड्या किससे वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। इन तस्वीरों को देखने के बाद फ्रेंड्स अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है की हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा से बात कर रहे थे, तो कोई कह रहा है कि वह अपनी मां और भाई से बात कर रहे थे। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कमेंट
वायरल तस्वीरों पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या से पूछ रहे हैं कि आखिर वह किससे वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे? एक यूजर ने लिखा, ‘आपको क्या लगता है हार्दिक ने मैच के बाद किस फोन किया है?’ वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि उनकी मां या क्रुणाल पांड्या?’ वही एक अन्य यूज़र ने लिखा,’कोई शक नहीं हार्दिक पांड्या की मां?’ आपको बता दे काफी लंबे समय से हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कपल की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
Read More-वर्ल्ड कप की खुशी के बीच भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका, रोहित-कोहली के बाद जडेजा ने भी लिया संन्यास