Friday, December 26, 2025

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा दावा, CM हाउस के CCTV से हुई छेड़छाड़

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसी बीच दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है घटना के समय का सीसीटीवी ब्लैक शो हो रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया है। अब इस फोन को एक्सपर्ट के पास भेजा गया है जिससे मौजूदा डाटा के बारे में पता लगाया जा सके।

केजरीवाल के हाउस के सीसीटीवी से हुई छेड़छाड़

पुलिस के मुताबिक सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर नहीं दिया गया है। डीवीआर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर जाना जाता है। जिसमें कैमरे की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है। जांच में पता चला है कि जेई स्तर के अधिकारी के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है। सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी पीडब्ल्यूडी के अधीन है। पुलिस का कहना है की घटना के समय का सीसीटीवी भी गायब है। पुलिस द्वारा जब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान एक सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है।

विभव कुमार ने फोन को किया फॉर्मेट

दिल्ली पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था पुलिस का कहना है कि वह फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं। इसीलिए डाटा रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट के पास फोन भेजा गया है। आपको बता दें विभव कुमार को शनिवार 18 मई को 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

Read More-स्वाति मालीवाल केस में पुलिस ने लिया एक्शन, दिल्ली सीएम के पीए को किया गिरफ्तार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img