‘इनसे अपना पाकिस्तान संभलता नहीं, अमेठी की चिंता कर रहे…’ पाक नेता पर भड़की स्मृति ईरानी

चौधरी फवाद हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'उनसे अपना पाकिस्तान तो संभलता नहीं, वह अमेठी की चिंता कर रहे हैं।' इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

209
smriti irani

Lok Sabha Election: केंद्रीय गृहमंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही है। कल मंगलवार 7 मई को स्मृति ईरानी ने पाकिस्तान नेता पर जमकर भड़की। उसे दौरान उन्होंने पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उनसे अपना पाकिस्तान तो संभलता नहीं, वह अमेठी की चिंता कर रहे हैं।’ इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

पाकिस्तान नेता पर भडकी स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन पर बरसते हुए कहा,”यह पाकिस्तान को संभालने में सक्षम नहीं थे लेकिन अमेठी के बारे में चिंता कर रहे हैं। अब तक मैं केवल कांग्रेस नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हरा देना चाहिए। मैं यह बता देना चाहती हूं कि यह वह अमेठी है जहां पीएम मोदी ने एके 203 राइफल के कारखाने का निर्माण किया है। इस राइफल का इस्तेमाल बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को करने के लिए किया जाता है।” उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा,”चुनाव चल रहा है देश में लेकिन आपको समर्थन मिल रहा है विदेश में।”

पाकिस्तान नेता ने की थी राहुल गांधी की तारीफ

पाकिस्तान के नेता और इमरान खान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने 3 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने स्मृति ईरानी को टैग किया था। उन्होंने लिखा, “होप अमेठी इस नफरत को हरा देगा।” उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा,’राहुल ऑन फायर…’ एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा,”राहुल गांधी अपने महान दादा जवाहरलाल की तरह उनमें एक समाजवादी है भारत और पाकिस्तान की समस्याएं 75 साल के विभाजन के बाद भी आसान है…।”

Read More-लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने लिया चौंकाने वाला फैसला,भतीजे आकाश आनंद को पद से हटाया