MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखने का शानदार अवसर मिलता है। इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का अवसर पाते हैं। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जेंट्स के गेंदबाज अपनी रफ्तार से सभी को उड़ा दिए थे। लखनऊ और मुंबई के मैच के बाद मयंक यादव ने जसप्रीत बुमराह से मुलाकात की है जिसके बाद गुमराह ने मयंक यादव को कई जबरदस्त टिप्स दी है।
बुमराह से मयंक यादव ने ली टिप्स
सोशल मीडिया पर इस समय एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव और यश ठाकुर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह यश ठाकुर को कुछ टिप्स दे रहे होते हैं तभी मयंक यादव भी उनके पास आ जाते हैं। जसप्रीत बुमराह के रिएक्शन से देखा जा सकता है कि वह मयंक यादव को कुछ गेंदबाजी से जुड़ी टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं।
Who else than the purple-cap holder himself with some valuable advice for budding pacers 🤗#TATAIPL | #LSGvMI | @mipaltan | @LucknowIPL | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/592BTpK6ru
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2024
फिर चोटिल मयंक यादव
आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ के लिए सिर्फ दो मैच खेलकर ही तहलका मचा दिया था और आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। लेकिन फिर वह अनफिट होने की वजह से कुछ मैचों से बाहर हो गए। इसके बाद फिर से मयंक यादव की वापसी मुंबई के खिलाफ मैच में हुई लेकिन मुंबई के खिलाफ बैंक यादव सिर्फ 3.1 ओवर गेंदबाजी कर पाए। मयंक यादव को बीच मैच में ही मैदान छोड़ना पड़ा। फिर से मैं यादव की पुरानी चोट उबर आई है।
Read More-KKR के तेज़ गेंदबाज पर IPL ने लगाया 1 मैच का बैन, जानें क्या है वजह