फैंस के अलावा टीम के खिलाड़ी नहीं दे रहे कप्तान हार्दिक पांड्या को भाव, रोहित से बात करते दिखे गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक नया वीडियो पंजाब के खिलाफ मैच के बाद वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या की जगह टीम के गेंदबाज पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते दिखे हैं।

164
mi

MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या को खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। जब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने शुरुआती मैच खेले तब स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ खूब नारेबाजी की और हूटिंग भी की। आपको बता दे कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक नया वीडियो पंजाब के खिलाफ मैच के बाद वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या की जगह टीम के गेंदबाज पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते दिखे हैं।

गेंदबाज ने कप्तान हार्दिक पांड्या को किया इग्नोर

आपको बता दे कि मुंबई इंडियंस की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी आकाश मधवाल को दी गई। इस दौरान पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और एक विकेट बचा था। इस दौरान जब आकाश मधवाल को गेंद सौंप गई तब उनके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या गए लेकिन इस दौरान आकाश मधवाल सिर्फ रोहित शर्मा से ही बात करते दिखे और उन्होंने हार्दिक पांड्या की तरफ देखा भी नहीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को उनके टीम के खिलाड़ी ही भाव नहीं दे रहे हैं।

9 रन से जीती मुंबई

मुंबई इंडियन से पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए। इसके बाद पंजाब के खिलाफ मुंबई ने बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हुए 14 रन पर चार विकेट गिरा दिए। लेकिन इसके बाद आशुतोष शर्मा के शानदार अर्द्ध शतक के दम पर 183 रन बना दिए लेकिन सभी बल्लेबाज आउट हो गए जिस कारण मुंबई को 9 रन से पंजाब के खिलाफ जीत मिली है।

READ MORE-क्या T20 विश्व कप में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कप्तान ने बताई सच्चाई