Thursday, December 4, 2025

क्या T20 विश्व कप में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कप्तान ने बताई सच्चाई

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी से ही t20 विश्व कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि रोहित शर्मा के साथ t20 विश्व कप में ओपनिंग पर विराट कोहली उतार सकते हैं। क्योंकि रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के साथ मुलाकात की थी। जिसमें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को देने पर विचार किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों को लेकर खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए सच्चाई बताई है।

रोहित के साथ ओपनिंग नहीं करेंगे विराट

सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि t20 विश्व कप को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने सिलेक्ट अजीत आगरकर के साथ भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बात की है। इसके बाद रोहित शर्मा ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। रोहित शर्मा ने बयान देते हुए कहा “मैं किसी से नहीं मिला हूं। अजीत अगरकर फिलहाल दुबई में कहीं गोल्फ खेल रहे होंगे।Rohit sharma and Virat Kohli वहीं राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में अपने बच्चों को खेलते हुए देख रहे हैं। मैं सच कहूं तो हमारी कोई मुलाकात नहीं हुई है। आज के दौर में अगर आप मुझसे, राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर के मुंह से कुछ सुन रहे हैं या बीसीसीआई खुद स्टेटमेंट जारी करते हुए कुछ कहती है। वही सच है, उसके अलावा बाकी सब फेक है।”

कौन होगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार?

वन डे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ओपनिंग पर शुभमन गिल गए थे। लेकिन T20 इंटरनेशनल मैचों में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया था। लेकिन आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चल पा रहा है। लेकिन अभी तक t20 विश्व कप में कौन भारत के लिए ओपनिंग करेगा इस बात का सही जवाब नहीं मिल पाया है? इसके अलावा केएल राहुल भी बहुत ही स्लो स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

Read More-T20 विश्व कप 2024 में कौन होगा भारत का फिनिशर? 38 साल का ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में सबसे आगे

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img