Delhi Capitals: क्रिकेट फैंस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का इंजॉय कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इन इंडिया प्रीमियर लीग के पहले मैच को जीत कर शानदार आगाज किया है। इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया है। लेकिन आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में दिल्ली के लिए बहुत ही बुरी खबर आ गई है। क्योंकि इशांत शर्मा की चोट से दिल्ली कैपिटल्स चिंता में पड़ गया होगा।
चोटिल हुए इशांत शर्मा
दिल्ली टीम के सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा पंजाब के खिलाफ मैच में पूरी तरह से चोटिल हो गए हैं। मैच की दूसरी पारी में जब इशांत शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तब गेंद रोकने के दौरान इशांत शर्मा का टखना मुड़ गया जिसके बाद इशांत शर्मा दर्द से करहाते नजर आए। फिर इशांत शर्मा को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इशांत शर्मा दोबारा गेंदबाजी के लिए भी नहीं आ पाए जिस कारण पंजाब के खिलाफ दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।
पहले मैच में मिला एक विकेट
35 साल के भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। इशांत शर्मा ने पंजाब के खिलाफ दो ओवर दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी की है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल ने 16 रन देकर 1 विकेट लिया है। इशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।
Read More-एक्टिंग ही नहीं बल्कि क्रिकेट से भी करोड़ों कमाते हैं शाहरुख खान, IPL में नोट छापते हैं KKR के मालिक