IPL शुरू होने से पहले बढ़ी CSK की टेंशन, शुरुआती मैचों से बाहर हुआ ये स्टार ओपनर!

आईपीएल 2024 में फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे लेकिन इससे पहले चेन्नई की दिक्कतें बढ़ती हुई नजर आ रही। क्योंकि अचानक चेन्नई का ये स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है।

209
CSK

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का सीजन बहुत ही शानदार रहा है। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में अपना पांचवा आईपीएल का खिताब जीता है। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे लेकिन इससे पहले चेन्नई की दिक्कतें बढ़ती हुई नजर आ रही। क्योंकि अचानक चेन्नई का ये स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है।

चोटिल हुआ सीएसके का ये बल्लेबाज

24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच T20 मैच खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद पता चला है की डेवोन कॉन्वे की चोट गंभीर है। डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2024 के शुरुआती फेज से बाहर रह सकते हैं। क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे अगले 8 हफ्ते के बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं जिस कारण वह मई में चेन्नई के लिए आईपीएल खेल सकते हैं।

कौन संभालेगा ओपनिंग की जिम्मेदारी?

चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 मार्च को खेलना है। डेवोन कॉन्वे के चोटिल हो जाने के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ओपनिंग पर किस बल्लेबाज को भेजेगा? चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ न्यूजीलैंड के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र कर सकते हैं। यादें चेन्नई सुपर किंग्स सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ओपन करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ भेज सकता है।

RAED MORE-जब ये खिलाड़ी लेगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, तब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ देंगे पैट कमिंस