BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया है तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया है। आपको बता दे कि टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी बीसीसीआई की बात ना मानना भारी पड़ गया है। क्योंकि बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान और अय्यर
पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन का क्रिकेट करियर विवादों में बना हुआ है। क्योंकि ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी विवादों में आ गए हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था और उन्हें विश्व कप में भी मौका दिया गया था।
Grade B
Surya Kumar Yadav, Rishabh Pant, Kuldeep Yadav, Axar Patel and Yashasvi Jaiswal.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 28, 2024
युवा खिलाड़ियों के करियर पर मंडराया खतरा
इशान किशन ने जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया उसके बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन को रणजी मैच खेलने के लिए कहा। लेकिन ईशान किशन ने बीसीसीआई की बात नहीं मानी। इशान किशन की तरह श्रेयस अय्यर को भी बीसीसीआई ने रणजी मैच खेलने को कहा लेकिन उन्होंने चोट लगने की झूठी खबर देकर रणजी ट्रॉफी नहीं खेली। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों खिलाड़ी लेते हुए सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाया है।
Read More-चौथे टेस्ट में R Ashwin ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 35वीं बार टेस्ट में खोला पंजा