PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के द्वारका में समुद्र के गहरे पानी में डुबकी लगाई है। पीएम मोदी समुद्र में गहरे पानी के अंदर गए और उसे स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है। पीएम मोदी ने पानी के अंदर द्वारका नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह अपने साथ भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करने के लिए समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे।
पानी में डूबी द्वारका के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,’पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और साथ-साथ भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।’ पीएम मोदी ने कहा,’भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारिका धाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं। यहां जो कुछ भी होता है वह द्वारकाधीश की इच्छा से ही होता है। मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए।’
Dwarka Darshan under the waters…where the spiritual and the historical converge, where every moment was a divine melody echoing Bhagwan Shri Krishna’s eternal presence. pic.twitter.com/2HPGgsWYsS
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
आज मेरा मन बहुत गदगद है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भाव विभोर हूं। दशको तक जो सपना समझो या और आज उसे पवित्र भूमि को स्पर्श करके पूरा हुआ…आप कल्पना कर सकते हैं, मेरे भीतर कितना आनंद होगा।’
Read More-राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, बीजेपी पर बोला हमला