पैर के तलवे में अचानक खुजली होना माना जाता है शुभ या अशुभ? जाने इसके संकेत

अगर व्यक्ति के सीधे यानी दाएं हाथ में खुजली होती है तो धन प्राप्ति की संभावना होती है। इसके साथ ही अगर व्यक्ति के बाएं हाथ यानी उल्टे हाथ में खुजली होती है तो मतलब धन का खर्च या धन हानि की ओर इशारा करता है।

337
Pair Mein Khujali

Pair Mein Khujali Hone Ke Arth: कभी-कभी आपने अचानक देखा होगा कि हमारे शरीर में खुजली मचाने लगते हैं।हालांकि शरीर की किसी भी पार्ट में खुजली करने का मतलब एलर्जी हो सकता है। वही शरीर में अचानक खुजली होने से सामुद्रिक शास्त्र में इसको शुभ और अशुभ संकेतों से भी जोड़ा गया है। अंगों पर अचानक से खुजली होना जीवन में शुभ और अशुभ घटनाओं के होने का इशारा करती हैं। आईए आज हम आर्टिकल में पैर के तलवे या हाथों में अचानक से खुजली होने के बारे में जानते हैं।

बाएं और दाएं हाथ में खुजली का मतलब

अगर व्यक्ति के सीधे यानी दाएं हाथ में खुजली होती है तो धन प्राप्ति की संभावना होती है। इसके साथ ही अगर व्यक्ति के बाएं हाथ यानी उल्टे हाथ में खुजली होती है तो मतलब धन का खर्च या धन हानि की ओर इशारा करता है। वहीं अगर आपके बाएं अंग में खुजली होती है तो बीमारी होने का संकेत मिलता है।

दाएं पैर में खुजली होना

अगर अचानक आपके दाएं पैर में खुजली होती है तो बहुत ही शुभ माना जाता है। आपको जल्दी किसी शुभ यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। इस यात्रा के दौरान आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। अचानक आपको धन की प्राप्ति हो‌ सकती है। यात्रा के दौरान आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं पूरी होगी और आपके सारे काम सफल होंगे।

बाएं पैर में खुजली होना

अगर आपके बाएं पैर में अचानक खुजली होती है तो बहुत ही अशुभ माना जाता है। आपके बाएं पैर में यानी कि उल्टे पैर के तलवे में अचानक से खुजली होने लगती है तो समझ लीजिए आपको कोई नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर आप किसी यात्रा पर जा भी रहे हैं तो इस दौरान अपनी यात्रा रोक दें नहीं तो नुकसान झेलना पड़ेगा।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)