Virat Kohli Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा अपनी बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बनाते रहते हैं। विराट कोहली पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग प्रिय क्रिकेटर है जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट खेल रहे थे। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली चोटिल दिखाई दे रहे हैं।
चोटिल हुए विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं और वह भारत की तरफ से इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पहले शख्स है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें विराट कोहली का चेहरा बुरी तरह से जख्मी दिखाई दे रहा है। हालांकि विराट कोहली के फैंस के लिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि विराट कोहली चोटिल नहीं हुए हैं इस तस्वीर में उन्होंने एक ऐड के लिए मेकअप करवाया है। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से अपनी इस तस्वीर को डिलीट भी कर दिया है।
View this post on Instagram
कोहली ने वर्ल्ड कप में किया सबसे अच्छा प्रदर्शन
टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की वजह से आईसीसी की तरफ से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दे दिया गया है।