Timed Out: विश्व कप 2023 में अभी तक कहीं ऐसे मैच खेले गए हैं जो हमेशा क्रिकेट फैंस को याद रहेंगे। भारत में खेले जा रहे हैं वनडे विश्व कप 2023 में कई यादगार मुकाबला हो चुके हैं जिसमें खिलाड़ियों ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 का 38वा मुकाबले बहुत ही विवादित रहा है। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट नियम के अनुसार आउट करवा दिया। जिसके बाद अब एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर निशाना साधा है और उन्हें एक बड़ी धमकी दी है।
शाकिब अल हसन पर भड़के मैथ्यूज
शाकिब अल हसन के श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में बर्ताव पर कई क्रिकेटर भड़क गए हैं। इसी बीच टाइम आउट होने वाले खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज ने भी शाकिब अल हसन पर अपना गुस्सा निकाला है। एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइम आउट मामले पर बयान देते हुए कहा है कि “हमने उनके कप्तान से लेकर टीम के बाकी खिलाड़ियों से कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी। शाकिब का श्रीलंका मे स्वागत नहीं होगा। अगर वो यहां कोई भी अंतर्राष्ट्रीय या लंका प्रीमियर लीग के मैच खेलने आते हैं तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे या तो उन्हें फैंस की झल्लाहट का सामना करना पड़ेगा।”
Mathews and Shakib react to much-discussed ‘timed out’ dismissal.#BANvSL #CWC23https://t.co/L5YJEEHqww
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 6, 2023
टाइम आउट हुए थे एंजेलो मैथ्यूज
आपको बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में श्रीलंका का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी पर एंजेलो मैथ्यूज टाइट समय पर पहुंच जाते हैं लेकिन इस दौरान वह टूटा हुआ हेलमेट लेकर आते हैं जिस कारण उन्हें हेलमेट बदलने में टाइम लग जाता है। जिस कारण एंजेलो मैथ्यूज तय समय पर अगली गेंद का सामना नहीं कर पाते। इसके बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर से टाइम आउट किया फिर करते हैं और एंजेलो मैथ्यूज आउट करार दे दिया जाता है। इस दौरान बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज शाकिब अल हसन और मैदानी अंपायर को अपना टूटा हुआ हेलमेट भी दिखाते हैं।
Read More-इस दिन सेमीफाइनल खेलने उतरेगी Team India, जानें किस टीम से होगा रोहित ब्रिगेड का सामना