12 साल पहले श्रीलंका को हराकर भारत बना था विश्व विजेता, अब मिलेगा World Cup 2023 के सेमीफाइनल का टिकट!

भारतीय क्रिकेट टीम में 12 साल पहले श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद आज टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने का मौका है।

379
ind vs sl 2011

World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार सेमीफाइनल की और अपना कदम बढ़ा रही है। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में किसी भी टीम ने भारत को टक्कर नहीं दी है और भारतीय टीम में सभी मुकाबले में विपक्षी टीमों को हराया है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम में 12 साल पहले श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद आज टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने का मौका है।

आज टीम इंडिया को मिल सकता है फाइनल का टिकट

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने सातवें मैच में लगातार सातवीं जीत हासिल कर लेती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। क्योंकि भारतीय टीम के अंक 14 हो जाएंगे। तो वहीं अगर श्रीलंका टीम इस मैच में हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर हो जाएगी और उसका वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट जाएगा।

12 साल पहले चैंपियन बनी थी टीम इंडिया

12 साल पहले साल 2011 के वर्ल्ड कप का फाइनल श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर की शानदार पारी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।

Read More-भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने फेंकी 161 kmp की रफ्तार से गेंद, टूटने से बचा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड!