Video: नशे में सांड से पंगा ले बैठा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा…

एक साथ नशे में सांड के साथ बेवकूफी करने लगता है। जिसके पास सांड भी उसे शख्स को सबक सीखा देता है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

301
Video

Viral Video: नशा करना लोगों के लिए हानिकारक होता है लेकिन कई लोग नशे के आदी हो जाते हैं। नशा करने के बाद सेक्स अपना आपा खो देता है। नशे के दौरान शख्स कब और क्या कर दे उसे भी नहीं पता रहता है। कई बार नशे के दौरान शख्स ऐसी हरकतें कर देता है इस कारण उसे मुसीबत का भी सामना करना पड़ जाता है। इसी बीच एक साथ नशे में सांड के साथ बेवकूफी करने लगता है। जिसके पास सांड भी उसे शख्स को सबक सीखा देता है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शख्स ने सांड के साथ की बेवकूफी

इस समय सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स नशे में धुत दिखाई दे रहा है। इस आदमी के सामने एक काले रंग का सांड खड़ा होता है। यह आदमी नशे में बार-बार सेंड के पास जाता है और बेवकूफ वाली हरकतें करने लगता है। इसके बाद वह सेंड भी नाराज हो जाता है और उस शख्स को उठाकर जमीन पर पटक देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Sony (@sonyboy1931)

लोगों ने दी ऐसी प्रक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अभी तक 16000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि ‘पहले तो सांड ने उसे समझाया लेकिन जब नहीं माना उसने मामूली सा झटका दिया। जानवर कितने समझदार होते हैं। अगर वह चाहता तो बहुत नुकसान कर सकता था।”

Read More-खत्म हुई गोविंदा- कृष्णा अभिषेक सालों पुरानी दुश्मनी? सामने आया मामा- भांजे का डांस वीडियो