Thursday, December 4, 2025

BB 17: फिर अंकिता लोखंडे पर फूटा पति विक्की जैन का गुस्सा बोले- ‘जिंदगी में कुछ दे तो पाई नहीं…’, देखकर भड़के फैंस

Bigg Boss 17: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दोनों टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। इस समय नील भट्ट,ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे ,विक्की जैन नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 17 में आए दिन अंकिता लोखंडे का झगड़ा पति विक्की जैन के साथ देखने को मिल रहा है। शो में रियल लाइफ कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बिग बॉस 17 का एक नया एपिसोड सामने आया है जिसमें अंकिता और विक्की झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अंकिता पर फूटा विक्की का गुस्सा

दरअसल अंकिता की अभिषेक से लड़ाई हो जाती है। इसकी अगली सुबह अभिषेक और ईशा के साथ बैठकर कुछ बातें कर रहे होते हैं और अंकिता वहां से गुजरती हैं विक्की को अभिषेक से बातें करते देख लेती हैं। अंकिता और विक्की एक साथ बैठकर बातें कर रहे होते हैं तभी विक्की अंकिता पर चिल्लाने लगते हैं।

विक्की अंकिता से कहते हैं कि,”ये बहुत घटिया है। जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं पीस ऑफ माइंड तो दे दी छी, मुझे शर्म आती है ये तुम्हारा सबसे बुरा साइड है जो मैंने कभी नहीं देखा।” विक्की जैन की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

ट्रोल हुए विक्की जैन

अंकिता लोखंडे पर पहली बार विक्की जैन ने गुस्सा नहीं निकला है इससे पहले भी वह अंकिता पर भड़क चुके हैं। वही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विक्की जैन के इस बर्ताव पर फैंस काफी नाराज है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि विक्की अंकिता की वजह से ही बिग बॉस 17 में आए हैं। अंकित के लिए उन्हें ऐसे शब्द नहीं यूज करने चाहिए।

Read More-Video: लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म दे रहे Atif Aslam पर फैन ने उड़े पैसे, तो भड़के पाकिस्तानी सिंगर ने ऐसे सिखाया सबक

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img