यूपी के आगरा (Agra) में दो लड़कों ने अपने अध्यापक के पैर में गोली मार कर खुद को “गैंगस्टर” (UP Crime News) बताते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई है। वीडियो में दोनों लड़के अपने टीचर को 39 बार और गोली मारने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं। बता दें घायल टीचर का नाम सुमित है, हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। अध्यापक को गोली मारने वाले दोनों लड़कों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
अभी 39 बार गोली मारने की दे रहे धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों लड़के अपने टीचर के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। लड़कों ने दावा किया है कि वे छह महीने बाद अध्यापक को फिर से गोली मारने के लिए वह फिर वापस आएंगे। इस वीडियो में कहते नजर आ रहें है कि वह अपने टीचर को 40 बार गोली मारना चाहते हैं, 39 बार अभी भी बाकी है। लड़कों की यह धमकी बेहद ही परेशान और चिंताजनक है।
आपको बता दें कि दिल्ली में एक हत्या के केस में पिछले साल तीन बच्चों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार तीनों बच्चे ‘पुष्पा’ और ‘भौकाल’ जैसी गैंगस्टर फिल्मों से प्रभावित थे। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उन्होंने हत्या का वीडियो भी बनाया था। वहीं अब एक बार फिर से कम उम्र के लड़कों का इस तरह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने आप को गैंगस्टर कह रहे हैं और बता रहे हैं कि वह अपने टीचर को 40 बार गोली मारना चाहते हैं, अभी एक बार मार चुके वहीं 39 बार बाकी है। बता दें फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।