पांच साल बाद बोनी कपूर ने सच से उठाया पर्दा, ‘नेचुरल नहीं थी श्रीदेवी की मौत’, टब में अचानक…

332

Boney Kapoor on Sridevi Death: फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अब तक अपनी पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर चुप्पी बनाए रखी थी। लेकिन अभी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 2018 में दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी मौत के पांच सालों बाद उनके पति बोनी कपूर ने अनसुनी गुत्थी से पर्दा हटाया है। जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए हैं। आपको बता दे, 54 साल की श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री थीं उन्होंने साउथ सिनेमा में भी अपनी धाक जमा रखी थी। फिर अचानक 24 फरवरी 2018 को टीवी और मीडिया में सुर्खियां बनी की श्रीदेवी की मौत हो गई है। जिसे सुनकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा था।

ये खबर सुन पूरे बॉलीवुड के साथ भारत में भी जिन्होंने श्रीदेवी की एक्टिंग देखी थी वे स्तब्ध रह गए। आपको बता दें, श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था जिसके कारण उनकी मौत की असली वजह नहीं जान पाए। उस वक्त निर्माता बोनी कपूर पर भी खूब इल्जाम लगे पर पूरा परिवार खामोश रहा। अब इस हादसे के इतने सालों बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत के सच से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने उस रात श्रीदेवी को क्या हुआ था जिससे उनकी मौत हो गई

श्रीदेवी की मौत से उठा पर्दा

बोनी कपूर ने The New Indian को दिए इंटरव्यू में पत्नी को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए। बोनी ने बताया कि अभिनेत्री की मौत नेचुरल नहीं थी वह एक्सीडेंटल डेथ थी और वे अधिकतर क्रैश डाइट पर रहती थीं। उन्होंने आगे बताया, ‘वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखने के लिए ये सब किया करती थीं वह अच्छे शेप में रहने के लिए काफी लम्बे वक्त तक खाना नहीं खाती थी जिससे स्क्रीन पर सुंदर दिख सकें।

ऐसी थी अभिनेत्री की हालत

बोनी ने कहा कि जबसे मेरी उनकी शादी हुई थी वह तब से ही वह कुछ अवसरों पर ब्लैकआउट्स हो जाती थीं। उन्हें लो ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और वह कभी अपनी बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया करती थीं। बोनी ने आगे कहा कि जब हम दुबई में थे उस समय भी वह डाइट पर थीं।

बोनी से भी पुलिस ने किया था शक

अपने इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि दुबई पुलिस उनसे भी लगभग 48 घंटे तक पूछताछ की थी क्योंकि उस समय भारतीय मीडिया का बहुत ज्यादा दबाव था। बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बोलने का निर्णय लिया था क्योंकि दुबई में पहले ही उनकी जांच हो चुकी थी और उन्हें लाई डिटेक्टर टेस्ट का भी सामना करना पड़ा था। बोनी ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैं जो कह रहा हूं उसके अलावा मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। उस समय उन्हें पता चला कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। मैं उस वक्त सभी परीक्षणों से गुजरा, जिसमें झूठ पकड़ने वाले टेस्ट और ये सभी चीजें शामिल थीं। जो रिपोर्ट आई उसमें साफ़ कहा गया कि बाथटब में डूबने से एक्सीडेंटल मौत हुई थी।’

2018 में हुई थी श्रीदेवी की मौत हुई

बता दें श्रीदेवी का 24 फरवरी, 2018 को दुबई में निधन हुआ था। उस वक्त वह अपने घर के किसी शादी फंक्शन में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं और अपने होटल के कमरे के बाथटब में मृत मिली थीं।