UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने उपचुनाव के बीच किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। मोदी सरकार ने किसानों से जुड़ी एक योजना के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने किसानों को कृषि क्षेत्र में जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक अरब 6 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। योगी सरकार के इस फैसले से किसानों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।
योगी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा
योगी सरकार ने फसल बीमा योजना के लिए एक अरब 6 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार ने 2024 -25 के लिए मोदी सरकार ने वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। यही स्वीकृत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रदान की गई है। योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य कृषि से टिकाऊ उत्पाद को बढ़ावा देना है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो अपनी फसलों का बीमा इस योजना के अंतर्गत करते हैं और अगर उनकी उसे फसल का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार की तरफ से की जाएगी। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। इधर किसानों को लेकर बड़ी राहत भी दे दी गई है।
Read More-हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा! 10 लोगों की मौत, हर तरफ सड़क पर बिखरी लाशें