UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर तीखे शब्दों की जंग का अखाड़ा बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान—”गऊ माता श्राप देती हैं तो सांड भी श्राप देगा”—ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। इस बयान को लेकर विपक्ष में हलचल मच गई है, और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
“विकसित भारत चाहिए तो स्ट्रे एनिमल्स पर नीति बनाओ”
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि अगर देश को विकसित भारत की दिशा में ले जाना है, तो सिर्फ धार्मिक प्रतीकों पर बात करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, “डॉग लवर्स और पशु प्रेमियों के मुद्दों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। अगर सड़कों पर बेसहारा पशु घूम रहे हैं, तो उसके लिए सरकार के पास क्या योजना है?” अखिलेश ने यह भी पूछा कि सरकार ने अब तक कितनी योजनाएं बनाई हैं, जो इन बेसहारा पशुओं के लिए व्यावहारिक समाधान पेश करती हों।
“सड़क पर गऊ-सांड नहीं, समाधान चाहिए”
सपा प्रमुख ने यह भी जोड़ा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रही स्ट्रे डॉग्स और सांडों की समस्या से आम जनता परेशान है। सिर्फ धार्मिक भावनाओं को उकसाने से समाधान नहीं मिलेगा। उन्होंने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए इस प्रकार के बयान देना जनता की वास्तविक समस्याओं से मुंह मोड़ने के बराबर है। अखिलेश ने मांग की कि सरकार को पशु संरक्षण के साथ-साथ जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
Read More-PM श्री स्कूल में LED पर चली अश्लील फिल्म! पढ़ाई की जगह चला ‘शर्मनाक शो’