Op Rajbhar: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर यूपी विधानसभा में जमकर गरजे हैं। इस दौरान ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस और बसपा पर भी जोरदार हमला बोला है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की भी चुनौती दे डाली है। ओपी राजभर ने कहा कि,विपक्ष सिर्फ विरोध करता है किसान के घर में चावल होने के बाद भी खेती करता है कोई दिक्कत न हो। सरकार भी अन्नपूरक बजट लाती है ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो। लेकिन विपक्ष को इसमें भी बहुत बड़ी दिक्कत हो जाती है। कानून में सुधार हो रहा है। उसके पीछे मकसद है कि और कड़ाई से लागू हो।
ओपी राजभर ने सपा को लेकर दिया बड़ा बयान
ओपी राजभर ने सपा को लेकर बयान देते हुए कहा कि, ‘सपा, बसपा,कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बीजेपी मुसलमान की दुश्मन है। आपकी जब सरकार थी तो आप एक विश्वविद्यालय बनने और मदरसे को उससे जोड़ देते हैं आपने क्यों नहीं किया। सपा चाहती थी कि मुसलमान अशिक्षित रहेंगे तो मुसलमान को भड़का के रखेंगे और वोट लेते रहेंगे। आप अगर हितैसी है तो आपके सरकारों में दंगे क्यों होते थे। योगी सरकार में एक दंगें नहीं हुए बीजेपी ने इन पार्टियों को आइना दिखाया है कि मेरे राज्य में 51 मुसलमान आईएएस बने। एक योजना दिखा दीजिए जिससे यह कहा गया हो कि इसका लाभ मुसलमान को नहीं मिलेगा।’
सपा मुसलमान सीएम बनाने का करें ऐलान-ओपी राजभर
विधानसभा में ओपी राजभर ने सपा से सवाल करते हुए कहा कि क्या समाजवादी पार्टी अपनी सरकार में किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएगी। हिम्मत है? आप मुसलमान के हितैषी है तो करिए ऐलान। चिल्लाने से कुछ नहीं होगा। सत्ता नहीं मिलने वाली।’
Read More-वायनाड में कुदरत के कहर ने मचाई तबाही, 49 लोगों की मौत, हजारों लोगों के फंसे होने की आशंका