Wednesday, December 3, 2025

‘जब सबको पता था तो मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?’, तेजप्रताप गर्लफ्रेंड मामले पर बोली पत्नी ऐश्वर्या, लालू परिवार से पूछे सवाल

Tej Pratap Yadav Girlfriend Case: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड का मामला सामने आने के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव के परिवार से कई बड़े सवाल कर दिए हैं। ऐश्वर्या राय सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कई सवाल दाग दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि ये सब इलेक्शन को लेकर ड्रामा है। हमको मीडिया से पता चला। कोई अलग-अलग नहीं है सब मिले हुए हैं।

लालू परिवार पर ऐश्वर्या ने दागे कई सवाल

ऐश्वर्या ने कहा,’जब सबको तेज प्रताप यादव के बारे में पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई गई मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?’ ऐश्वर्या ने कहा कि यह सब इलेक्शन को लेकर ड्रामा है कोई अलग नहीं है। राबड़ी देवी कल भी गई होगी और बोली होगी की परेशान ना हो चुनाव हो जाए तो हम सब ठीक कर देंगे। उनसे सवाल पूछिए जब मुझे मारा गया तो न्याय कहां गया था? उनसे पूछिए कि मेरा क्या होगा? इन्होंने तो बोला है न 12 साल की बात है। लालू जी और राबड़ी जी को सब पता होगा। यह लोग नाटक कर रहे हैं कि निकाल दिया सामाजिक न्याय कर दिया। पर हमारा न्याय कहां है? अब हमें नहीं उन्हें जवाब देना होगा, हम तो लड़ ही रहे हैं।”

कोर्ट में चल रहा ऐश्वर्या और तेज प्रताप का मामला

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 में हुई थी। शादी के 6 महीने बड़ी दोनों के बीच खटास आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। आज तक मामला कोर्ट में चल रहा है।ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं।

Read More-फैमिली के साथ अरबाज खान ने दिए पोज, प्रेग्नेंट शूरा खान ने खींचा फैंस का ध्यान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img