Friday, December 19, 2025

‘हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे…’, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election 2024: हाथरस में सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है। हाथरस की चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘नौजवानों का इतिहास जीवन बर्बाद हो गया उनको नौकरी नहीं मिली, बताओ उनका रोजगार की क्या गारंटी है? गारंटी की जो घंटी बज रहे थे कहां है उनकी गारंटी?’

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,”हाथरस को सबसे ज्यादा बदनामी भाजपा ने दी है इतनी ज्यादा बदनामी किसी ने नहीं दी और दुनिया में जिस तरह से हाथरस का अपमान हुआ है उसके खिलाफ लोग मतदान करेंगे। नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद हो गया है। यह 2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है। इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है।”

कर्ज माफ को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात

आगे हाथरस में अखिलेश यादव ने कहा कि,”अगर यह उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं। तो हम अपने किसान भाइयों से कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया कि सत्ता में आते ही हम अपने किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इन्होंने 4 साल की नौकरी कर दी फौजी की। हम अपने नौजवानों को कह रहे हैं कि जैसे इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी सभी नौकरियां भरी जाएगी।”

Read More-रक्षा मंत्री के रोड शो में लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था संभालते दिखे सीएम योगी, वीडियो आया सामने

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img