Wednesday, December 3, 2025

‘ये देश बाबा साहब के लिखे संविधान से चलेगा मोदी के फरमान से नहीं…’, संजय सिंह का बड़ा बयान

Sanjay Singh: वफ्फ कानून में हाल ही में किए गए संशोधन की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट को दूसरे दिन सुनवाई जारी रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन की मोहलत दी है। सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस दौरान डिनोटिफिकेशन या नई नियुक्त नहीं की जाएगी। वही वफ्फ कानून को लेकर देश में राजनीति भी गरमा गई। वहीं अब यह सब कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

संजय सिंह का बड़ा बयान आया सामने

वहीं सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर पक्ष-विपक्ष में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि,”वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह गैर संवैधानिक है, यही बात मैंने JPC के समक्ष और सदन में उठाई थी। SC ने केंद्र सरकार से जो सवाल किए हैं, उसका कोई जवाब मोदी सरकार के पास नही है। अभी भी वक्त है बात मान लो ये देश बाबासाहेब के लिखे संविधान से चलेगा किसी मोदी के फरमान से नही।”

तय की गई है सुनवाई की अगली तारीख

अंतरिम आदेश में शीर्ष अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 5 मई तय करते हुए कहा कि सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि केंद्र सरकार सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करना चाहती है। वह अदालत को आश्वासन देते हैं कि वक्फ कानून की संशोधित धारा 9 और 14 के तहत परिषद और बोर्ड में कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी।

Read More-‘केसरी 2 देखते वक्त फोन चलाया तो…’, अक्षय कुमार ने फैंस से की ये खास अपील

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img