Wednesday, December 3, 2025

‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी कर देंगे कालकाजी की सड़के…’ रमेश बिधूड़ी ने की अभद्र टिप्पणी

Ramesh Bidhuri Statement: दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की है जिससे विवाद खड़ा हो गया है। रमेश बिधूड़ी के इस बयान से कांग्रेस भड़क गई है और बीजेपी पर निशाना साथ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्री नेता ने बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी का यह बयान शर्मनाक है।

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर की विवादित टिप्पणी

कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि,”लालू ने कहा था कि बिहार के सड़कों को हेमा मालिनी के गालो जैसा बना दूंगा, नहीं बन पाया लालू ने झूठ बोला था। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला की सड़क बना दी हैं और संगम विहार की सड़क बना दी है इसी प्रकार से कालकाजी सुधार कैंप की बराबर वाली और अंदर वाली सड़के प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे।” रमेश बिधूड़ी के इस बयान से कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

कांग्रेस ने जताई नाराजगी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रमेश के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि,”यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।” वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,”बीजेपी घोर महिला विरोधी है। रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखता है। लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी संसद को गंदी गालियां दिया और कोई सजा न मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है। यही बीजेपी का असली चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं-जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं। तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

Read More-कुमार विश्वास के ‘तैमूर’ वाले बयान पर शुरू हुई सियासत, भड़की सपा तो सपोर्ट में आए योगी के मंत्री

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img