‘मेरी मां ने भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी…’ रायबरेली से नामांकन दाखिल करते हुए भावुक हुए राहुल गांधी

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं है। राहुल गांधी ने नामांकन करने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए बड़ा बयान दिया है।

113
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने बताया कि रायबरेली से नामांकन करने का पल हमारे लिए बहुत ही भावुक पल था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं है। राहुल गांधी ने नामांकन करने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए बड़ा बयान दिया है।

रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,”रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।”आपको बता दे रायबरेली लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में चुनाव होगा।

कल गुरुवार को खत्म हुआ सस्पेंस

अमेठी और रायबरेली सीट पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था कि कौन इस सीट पर चुनाव लड़ेगा क्योंकि पिछली बार राहुल गांधी को अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था। कल गुरुवार देर रात कांग्रेस ने सस्पेंस को खत्म करते हुए दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। राहुल गांधी को रायबरेली सीट से टिकट दिया तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। नामांकन दाखिल करते समय राहुल गांधी का पूरा परिवार मौजूद था।

Read More-मां सोनिया- बहन प्रियंका के साथ राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव