डिंपल के लिबास पर सवाल! अखिलेश का पलटवार, कहा-‘अब कपड़े भी तुम तय करोगे?’

साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर की गई टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है। अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और निजी आज़ादी पर सवाल उठाया है।

12
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर तीखे तेवर में नज़र आए जब उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मस्जिद दौरे के दौरान डिंपल के लिबास पर मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी की टिप्पणी ने सियासी और सामाजिक बहस को हवा दे दी। इस विवाद पर अखिलेश यादव ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “बताइए, अब क्या पहनकर मस्जिद जाना चाहिए, ये भी आप तय करेंगे?”

अखिलेश ने उठाया निजी आज़ादी का मुद्दा

अखिलेश यादव ने साजिद रशीदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे हर महिला की गरिमा और आज़ादी से जुड़ा मामला बताया। उन्होंने कहा, “कपड़े पहनना हर इंसान का निजी फैसला है, उसमें दखल देना न तो धर्म है और न ही राजनीति का हिस्सा होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग समाज में नफरत फैलाने और महिलाओं को टारगेट करने की नीयत से ऐसे बयान देते हैं।

‘क्या अब कपड़ों पर भी सर्टिफिकेट देंगे?’

इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखते हुए अखिलेश ने तल्ख़ लहजे में पूछा, “क्या अब कोई तय करेगा कि किस धर्मस्थल पर क्या पहनकर जाना है? क्या अब कपड़ों पर भी सर्टिफिकेट जारी होंगे?” उन्होंने साफ़ कहा कि डिंपल यादव ने न सिर्फ मर्यादा का पालन किया बल्कि समाज के बीच सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने साजिद रशीदी जैसे लोगों से कहा कि वे धर्म के नाम पर ज़हर फैलाना बंद करें और महिलाओं को सम्मान देना सीखें।

Read More-8 साल 4 महीने और 10 दिन की बेमिसाल यात्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रचा यूपी की राजनीति में नया अध्याय