‘रमेश बिधूड़ी अपने गालों की बात क्यों नही करते…’, भाजपा नेता के बयान पर भड़की प्रियंका गांधी

रमेश बिधूड़ी ने अपने दिए हुए बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। वहीं अब प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

14
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi: कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान ने दिल्ली की सियासत में हलचल मचा दी। रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी जिस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेर लिया था। हालांकि इसके बाद में रमेश बिधूड़ी ने अपने दिए हुए बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। वहीं अब प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोली प्रियंका गांधी

रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरुरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए। वहीं प्रियंका ने कहा,’रमेश बिधूड़ी मेरे गाल की बात करते हैं अपने गाल की बात क्यों नहीं करते।’ प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी व्यक्त की। प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बताया और कहा कि फिजूल की बात की चर्चा हम नहीं करते।

रमेश बिधूड़ी ने दिया था ऐसा बयान

कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि,”कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे।” रमेश बिधूड़ी के इस बयान को लेकर काफी विवाद भी हुआ बाद में रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए माफी भी मांगी।

Read More-सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को रोका गया सीएम आवास के बाहर,धरने पर बैठे आप नेता