‘शोषित कोई भी हो,बचना नहीं चाहिए…’ कोलकाता रेप कांड पर PM मोदी का बड़ा बयान

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'शोषित कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य में पाप है। उन्होंने कहा कि सरकारी आती और जाती रहेगी लेकिन महिलाओं की रक्षा करना हमारा बड़ा दायित्व है।

189
pm modi on kolkata rape case

Kolkata Rape Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात पर पूरा देश आक्रोश में है। पूरा देश पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहा है। इस घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं अब इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘शोषित कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य में पाप है। उन्होंने कहा कि सरकारी आती और जाती रहेगी लेकिन महिलाओं की रक्षा करना हमारा बड़ा दायित्व है।

सबका हिसाब होना चाहिए-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कोलकाता रेप मर्डर केस की घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। शोषित कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए। उसे किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था…जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिए। ऊपर से नीचे तक मैसेज एकदम साफ जाना चाहिए कि यह पाप अक्षम्य है।”

‘सरकारे आती जाती रहेगी…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,”अरे, सरकारें आती रहेंगी जाती रहेंगी पर जीवन की और नारी गरिमा की रक्षा, ये समाज के रूप में भी और सरकार के रूप में…हमारा बड़ा दायित्व है। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानून को भी लगातार सख्त कर रही है।” वही इस घटना पर अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने कहा, “मैं कोलकाता से हूं इसीलिए मैं कोलकाता प्रशासन से जवाब दे ही की मांग करूंगा। आरजी कर घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Read More-दादी इंदिरा गांधी को यादकर प्रयागराज में भावुक हुए राहुल गांधी, सुनाया एक किस्सा