Wednesday, December 3, 2025

‘कांटे को निकालकर रहेंगे…’, पाकिस्तान को PM मोदी ने दी चेतावनी

PM Modi Gandhi Nagar: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर गए हुए हैं। गांधीनगर पहुंचकर पीएम मोदी ने एक करोड़ शो किया और इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त मैसेज देते हुए कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कांटे को निकाल कर रहेंगे।

गांधीनगर में बोले पीएम मोदी

गुजरात के गांधीनगर में पाकिस्तान को सख्त मैसेज देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल मुझे बडोदरा दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया, ऐसा लग है कि देशभक्ति का ज्वार, मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम, और यह सिर्फ गुजरात में नहीं हिंदुस्तान के कोने में है। हर हिंदुस्तानी के दिल में है शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों ना हो, लेकिन अगर एक कांटा चुकता है तो पूरा शरीर दुखता है, हमने तय कर लिया है कि उसे कांटे को निकाल कर रहेंगे। सरदार पटेल की इच्छा थी कि जब तक पीओके वापस नहीं आता तब तक सेना रुकनी नहीं चाहिए, लेकिन सरदार साहब की बात नहीं मानी गई।’

हम 75 साल से झेलते रहे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि,” ये मुजाहिदीन जो लहू चख गए थे, यह सिलसिला 75 साल से चला है। पहलगाम में भी इसी विकृत देखने को मिला। हम 75 सालों से खेलते रहे हैं और पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तीनों बार भारत की सैन्य शक्तियों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। पाकिस्तान यह समझ गया है कि वह हमसे लड़ाई में जीत नहीं सकता है।”

Read More-‘जब सबको पता था तो मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?’, तेजप्रताप गर्लफ्रेंड मामले पर बोली पत्नी ऐश्वर्या, लालू परिवार से पूछे सवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img