सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा: बिहार की सियासत में ‘खून की साजिश’?

सांसद बोले- दो नेता और दो अफसर बने मेरी जान के दुश्मन, Y+ सुरक्षा हटने पर उठाए सवाल

398
Bihar News

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के दो बड़े नेता और दो बड़े अधिकारी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें एक महीने पहले Y+ सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब अचानक इसे वापस ले लिया गया। उनका कहना है कि अगर उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार वही नेता और अधिकारी होंगे, जिन पर वह आरोप लगा रहे हैं।

संजय झा पर सीधा हमला

पप्पू यादव ने सीधे तौर पर JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर हमला बोला। उनका कहना है कि संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार कर सम्राट चौधरी के लिए सत्ता की सीढ़ी तैयार की है। पप्पू यादव का आरोप है कि संजय झा ने पार्टी और सत्ता दोनों का सौदा कर लिया है, और इसके लिए उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक महीने पहले मुझे Y+ सुरक्षा दी गई और अब बिना वजह इसे हटा लिया गया। क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है?”

सियासत में गरमाहट बढ़ी

इस सनसनीखेज आरोप के बाद बिहार की सियासत में गरमाहट बढ़ गई है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है, वहीं JDU की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पप्पू यादव के आरोप ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर अचानक Y+ सुरक्षा क्यों हटाई गई। आने वाले दिनों में यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है, क्योंकि पप्पू यादव ने संकेत दिए हैं कि वह सबूतों के साथ इस साजिश को जनता के सामने लाएंगे।

Read more-वो लौट रही है बदला लेने… ‘नागिन 7’ का नया प्रोमो वायरल, फैंस में मिस्ट्री नागिन को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट