Saturday, December 20, 2025

ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी ने दी बधाई

Loksabha Speaker Chunav: आज 26 जून 2024 को लोकसभा स्पीकर पद का चुनाव हो रहा था जिसमें ओम बिरला स्पीकर चुने गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों ने समर्थन किया। विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा। लेकिन ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर पद के लिए चुना गया है। ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी ने दी ओम बिरला को बधाई

ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सबको विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था। इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है। आप जीतकर के आए हैं।”

दूसरी बार बनाए गए स्पीकर

ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं। वे कोटा से तीन बार के सांसद हैं। बिरला ध्वनिमत से स्पीकर चुने गए। स्पीकर पद के चुनाव में उतरने का फैसला विपक्ष की तरफ से अंतिम समय में लिया गया। इंडिया गठबंधन की शर्त थी कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन के बदले विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसके बाद विपक्ष ने सुरेश के नाम का प्रस्ताव रख दिया।

Read More-शपथ लेते दौरान ओवैसी ने संसद भवन में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेन स्पीकर ने लिया एक्शन

 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img