“42 देश घूमे, मणिपुर नहीं गए…”, खड़गे का मोदी पर तीखा वार, बोले- संविधान बदलने की है साजिश!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मैसूरु रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए मणिपुर हिंसा पर चुप्पी और बार-बार विदेश यात्राओं को लेकर सवाल उठाए। साथ ही बीजेपी-आरएसएस पर संविधान से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

130
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: कर्नाटक के मैसूरु में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 42 देशों की यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर की जमीनी हकीकत जानने कभी नहीं गए, जहां महीनों से हिंसा जारी है। खड़गे ने पूछा, “क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? वहां की पीड़ा देखने से क्यों बच रहे हैं प्रधानमंत्री?” उन्होंने केंद्र सरकार पर पूर्वोत्तर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसे ‘असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा’ बताया।

“बीजेपी-आरएसएस कर रहे हैं संविधान को कमजोर करने की कोशिश”

खड़गे ने अपने भाषण में यह भी दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के खिलाफ है और यदि ये दोबारा सत्ता में आए तो आरक्षण और लोकतांत्रिक मूल्यों को समाप्त करने की कोशिश करेंगे। खड़गे ने जनता को आगाह किया कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने का भी है।

“जनता जागेगी तो तानाशाही रुकेगी”

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जनता से आह्वान किया कि वह इस बार सोच-समझकर वोट दें और लोकतंत्र की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि अगर जनता जागरूक नहीं हुई, तो तानाशाही और असंवेदनशीलता का शासन और मजबूत हो जाएगा। खड़गे ने कहा, “देश में नफरत और विभाजन फैलाने वाली ताकतों को हराना जरूरी है। हमारा संविधान सबको बराबरी का हक देता है, और हमें इसे बचाना होगा।”

Read More-पारस अस्पताल हत्याकांड में बड़ा मोड़: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SSP ने उठाया कड़ा कदम