Wednesday, December 3, 2025

अध्यक्ष पद से हटाए गए कमलनाथ सिंह, MP में हार के बाद कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

MP Congress New Chief Jitu Patwari: अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हर के बाद कांग्रेस ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटाने को उप नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश में हर के बाद चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस पार्टी जरूर बड़ा फैसला ले सकती है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।

छत्तीसगढ़ में किया गया बड़ा बदलाव

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को नेता विपक्ष बनाया है दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है। आपको बता दे जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश की राउ विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 163 सीटों पर जीत मिली और पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है।

जीतू पटवारी को पूर्व सीएम ने दी बधाई

जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश का नया कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी है। पार्टी की ओर से किए गए बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,” श्री जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंगार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उप नेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।”

Read More-‘समाजवादियों के कारनामे अभी भूले नहीं है…,’सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img