JP Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा की पत्नी की पिछले महीने कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने वाराणसी से जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया है। 19 मार्च को जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी। कार के ड्राइवर जोगिंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी।
दो बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज कंगाल तो पता चला कि कार गुरुग्राम की तरफ से जाती हुई दिखी इस फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर हिमाचल प्रदेश का है क्योंकि जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। वही इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था। मामले में पुलिस ने बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार है। जब पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तब पता चला कि डिमांड पर कार चोरी की थी।
चोरों ने बदल डाली थी नंबर प्लेट
चोरों ने कार को बड़कल ले जाकर कार की नंबर प्लेट बदल दी फिर यह अलीगढ़ लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर ,लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे। चोरों से पूछताछ में पता चला कि कार को नागालैंड लेकर जाना चाहते थे।
Read More-बस्ती सीट से चुनाव लड़ेंगे दयाशंकर मिश्र, BJP का दामन छोड़ते ही BSP ने दिया टिकट