Govinda Joins Shiv Sena: कंगना रनौत के बाद गोविंदा ने राजनीति की दुनिया में सबसे वापसी कर ली है। मशहूर एक्टर गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके शिवसेना में शामिल हो गए हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं। वही गोविंदा ने भी सीएम एकनाथ शिंदे का धन्यवाद दिया है।
मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं-गोविंदा
शिवसेना में शामिल होने के बाद बॉलीवुड के फेमस अभिनेता गोविंदा ने कहा कि,”जय महाराष्ट्र… मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं। 2004 -09 तक राजनीति में था। उसे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010 -24 इस साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं।” वही महाराष्ट्र के कम एकनाथ शिंदे ने कहा कि,”जमीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं। गोविंदा की कोई शर्त नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम पसंद आया उन्हें हमारे साथ काम करना है उन्हें फ़िल्म जगत के लिए कुछ करना है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिकट नहीं चाहिए उनकी एक अलग पहचान है वह जहां जाए हजारों लोग इकट्ठा हो जाते हैं अब हमारे साथ हैं तो लाखों लोग इकट्ठा होंगे।”
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
— ANI (@ANI) March 28, 2024
मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से मिल सकता है टिकट
शिवसेना में गोविंदा के शामिल होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंद को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। गोविंद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। आपको बता दे काफी लंबे समय से गोविंदा के राजनीति में दोबारा एंट्री करने की खबरें आ रही थी आखिरकार इन खबरों पर गोविंदा ने विराम लगा ही दिया। इस समय गोविंद फिल्मों से दूर है।
Read More-अरविंद केजरीवाल की ED की कस्टडी में बिगड़ी तबीयत, 46 तक की गिरा शुगर लेवल