Wednesday, December 3, 2025

विदेशी ऐप्स से हारी बीजेपी? योगी सरकार के मंत्री ने सोशल मीडिया को बताया लोकसभा हार का जिम्मेदार!

भारतीय राजनीति में चुनाव परिणामों को लेकर तमाम विश्लेषण हो रहे हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद का बयान चर्चा में है। उन्होंने एक अलग ही एंगल से बीजेपी की सीटों में गिरावट का कारण बताया है। उनका दावा है कि अमेरिका और चीन समर्थित विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया और बीजेपी को इसका नुकसान हुआ।

संजय निषाद ने नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी पहले भारत का हिस्सा थे, लेकिन विदेशी शक्तियों ने इन्हें अलग किया और अब इन देशों में अराजकता फैलाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही विदेशी शक्तियां अब सोशल मीडिया के जरिए भारत के राजनीतिक माहौल को भी अस्थिर कर रही हैं।

सोशल मीडिया के ज़रिए जनता को गुमराह करने का आरोप

मंत्री ने कहा कि विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबरें, भ्रामक वीडियो और मैनीपुलेटिव कंटेंट के ज़रिए आम जनता को गुमराह किया गया। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान इन प्लेटफॉर्म्स ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया जिससे सीटों की संख्या में गिरावट आई।

‘भारत को फिर से जोड़ना होगा’ – निषाद पार्टी का संदेश

संजय निषाद ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि समय आ गया है जब भारत को डिजिटल और राजनीतिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी और स्वदेशी ऐप्स को प्रमोट करने की मांग की।

Read more-धनश्री वर्मा का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं भी गलत बोल सकती थी, लेकिन वो मेरे पति थे’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img