केशव मौर्य का बड़ा ऐलान: ‘2047 तक सत्ता से बाहर रहेगी सपा’, विकास और भ्रष्टाचार पर सख्त हुए डिप्टी सीएम

बस्ती में समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई, सपा पर बोला हमला, अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

440
Basti News

बस्ती जिले के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बस्ती जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जल जीवन मिशन और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। बैठक के दौरान सामने आई शिकायतों पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश भी जारी किया।

डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि जनता की योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के 128 स्थलीय योजनाओं की तात्कालिक जांच के निर्देश दिए, ताकि हर गांव में समय पर पानी की सुविधा मिल सके। बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सख्त लहजे में कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए और जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखी जाए।

सपा पर सीधा हमला, 2047 तक सत्ता से बाहर रहने का दावा

इस दौरान डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधी और गुंडे खुलेआम घूमते थे और कोई कार्रवाई नहीं होती थी। “आज जब योगी सरकार अपराध पर सख्त कार्रवाई कर रही है, तो अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है,” केशव मौर्य ने कहा। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में सपा की सत्ता में वापसी नहीं होगी और बीजेपी ही राज्य में विकास का एजेंडा आगे बढ़ाती रहेगी।

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर नए फैसले

बैठक में डिप्टी सीएम ने शिक्षा विभाग से जुड़े भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब बच्चों के ड्रेस, जूते और मोजों की आपूर्ति सीधे महिला समूहों के माध्यम से की जाएगी। इस कदम से जहां पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं महिला समूहों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों को हो रही आवाजाही की समस्या का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

“भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी”

पत्रकारों ने जब भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने राजीव गांधी के पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से भेजा गया 1 रुपया गरीब तक सिर्फ 20 पैसे पहुंचता है। केशव मौर्य ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं। “आज प्रधानमंत्री किसानों के खातों में सीधे 2000 रुपये भेजते हैं और वह पूरा का पूरा पैसा उनके खाते तक पहुंचता है। हमारी सरकार का मकसद है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो,” उन्होंने कहा।

Read more-53 दिन की चुप्पी के बाद अचानक सामने आए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सभी रह गए हैरान