UP News: बसपा के मायावती ने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया है। मायावती के इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहन के पीछे खेल बीजेपी का ही है और ऐसे में बीएसपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में लौट आना चाहिए। कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और जमकर निशाना भी साधा है।
अब साबित हो गया बीएसपी को बीजेपी चला रही है-उदित राज
उदित राज ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,’अब साबित हो गया कि बीएसपी को बीजेपी चल रही है आकाश आनंद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक भाषण किया और 24 घंटे में उनका पद से मायावती जी ने हटा दिया। आकाश आनंद ने कहां कांग्रेस और एसपी से आगामी विधानसभा चुनाव में समझौता करना चाहिए नहीं तो जीरो ही रहेंगे, इससे अंदरुनी रूप से बीजेपी परेशान हो गई। बीजेपी को वोट बैंक और कहीं से बढ़ने वाला नहीं है। पसमंदा मुसलमान की बात उठाकर भी लाभ नहीं मिला। बीएसपी ही रह जाती है जिसके वोट में सेंध लगा सकती है। आकाश आनंद विदेश में पढ़ें और तेज तर्रार हैं और लोग उनसे जुड़ने लगे थे और बीएसपी फिर खड़ी हो सकती थी।
सतीश मिश्रा का अंदरुनी रूप से बीजेपी से संबंध है-उदित राज
उदित राज ने आगे कहा कि,’इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं है ऐसे में बीजेपी कंट्रोल नहीं कर पाती। आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार क्लास 4 के कर्मचारी थे और अब उनको काॅर्डिनेटर बनाया है। आनंद कुमार सीबीआई इनकम टैक्स और एड के मामले में मायावती जी के साथ लपेट में हैं इनके काॅर्डिनेटर बनने का मतलब बीजेपी के चंगुल में पार्टी फंसी रहेगी और इंडिया गठबंधन से दूर बीजेपी बीएसपी के वोट बैंक को छिन्न-भिन्न करने में लगी हुई है। सतीश मिश्रा जी का अंदरुनी रूप से बीजेपी से संबंध है इसीलिए उन्होंने मायावती जी को ऐसा करने की सलाह दी है।’
Read More-बाप- बेटे को जिंदा जलाने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व सांसद को हुई उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाई सजा