Saturday, December 20, 2025

‘दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई..’ CM Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान

Delhi Electricity Subsidy Scheme: दिल्ली के लोगों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। दिल्ली सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें बिजली पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला लिया गया। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपकी 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि,”दिल्ली के लोगों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपकी 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसमें वकील भाइयों के चेंबर की भी फ्री बिजली शामिल है। बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय थआ-अगले साल मिलेगी या नहीं? मैं आपको बता दूं कि इन लोगों ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने यह काम भी कर लिया है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाकी पूरे देश में लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं और हजारों रुपए के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े-लिखे लोगों की सरकार है।”

क्या बोलें ऊर्जा मंत्री

वही इस फैसले को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि,’आज कैबिनेट में फैसला लिया कि 2024 में भी बिजली फ्री रहेगी। 200 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी 400 यूनिट तक आधा बिल देना होगा। किसने और वकीलों के लिए जो योजना है वो भी जारी रहेगी। 31 मार्च 2025 तक के लिए यह लाभ मिलता रहेगा सरकार इसके लिए करीब साढ़े तीन करोड़ का खर्च वहन करती है। लेकिन सब्सिडी एक्चुअल कंजम्पशन पर दी जाती है।’

Read More-UP की इस सीट पर रामायण के ‘राम’ को उम्मीदवार बना सकती है BJP, दूसरी लिस्ट में कर सकती है ऐलान!

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img