Wednesday, December 3, 2025

दिल्ली CM के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आतिशी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में कल 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां काफी जोरों से चुनाव प्रचार कर रही हैं। अब इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बीती रात गोविंदपुरी में हुए हंगामा को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

समर्थकों के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने दूसरा मुकदमा आतिशी के समर्थकों के खिलाफ भी दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की है। इलेक्शन कमिश्नर का सदस्य बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोका था। वही आपको बता दे दिल्ली पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर दिल्ली सीएम का रिएक्शन सामने आया है।

क्या बोली सीएम आतिशी

दिल्ली पुलिस द्वारा खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सीएम आतिशी ने एक्स पोस्ट में कहा, “चुनाव आयोग भी गजब है। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।मैंने, शिकायत कर पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया। इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया। सीईसी राजीव कुमार आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे?”

Read More-टीवी एक्टर शाहीर शेख ने इस फेमस एक्ट्रेस के साथ रचाई शादी? मंडप में वरमाला पहनाते हुए सामने आई तस्वीरें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img