Saturday, December 20, 2025

‘विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस की लुटिया डुबा देंगे…’, बृजभूषण सिंह ने पहलवान पर कंसा तंज

UP News: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें कांग्रेस में शामिल हुई महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी उम्मीदवार बनाया गया है। विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने विनेश फोगाट और कांग्रेस पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे।

बृजभूषण सिंह ने किया बड़ा दावा

बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि,’विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से सच सामने आ गया। इनके जरिए मेरे खिलाफ पार्टी के खिलाफ और पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भूपेंद्र हुड्डा को आगे करके षड्यंत्र किया है इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया है। राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे। इसमें कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा शामिल थे। पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई। यह कोई खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी।’

बृजभूषण सिंह बोले मुझे कोई अफसोस नहीं

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि,’दिनेश फौगाट ने राहुल गांधी से भी पंजाब फंसा कर हाथ मिलाया था अब राहुल गांधी भी बच रहे हैं कहीं उन पर भी आप ना लगा दें। जाट राजनीति हमारे साथ है मैंने कोई गलती नहीं कि मुझे कोई अफसोस नहीं है। अब करीब 2 साल बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस किस नाटक में शामिल थी मैंने 2012 में WFI चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को हराया था। इसी बात को लेकर उनमें खुन्नस थी।’

Read More-‘अब मैं क्या करूं…’, विधायकी का टिकट न मिलने पर फुट-फुटकर रो पड़े BJP नेता

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img