‘औरंगजेब को ये देश कभी माफ नहीं करेगा…’, नागपुर हिंसा पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि औरंगजेब को यह देश कभी माफ नहीं करेगा।

38
Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर पूरे देश में सियासत मची हुई है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। नागपुर में हुई हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। नागपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि औरंगजेब को यह देश कभी माफ नहीं करेगा।

हिंसा पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर अपना बड़ा बयान देते हुए कहा कि औरंगजेब को यह देश का भी माफ नहीं करेगा और जो लोग भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं वह भी कहीं ना कहीं गलत कर रहे हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले पर कहा कि औरंगजेब का महिमा मंडन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अबू आजमी को लेकर राम कदम ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राम कदम ने नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के लिए अबू आजमी को जिम्मेदार ठहराया है। राम कदम ने मंगलवार को कहा, उद्धव ठाकरे ने जिस अबू आजमी को अपनी गोद में बैठाया, वह इसके लिए जिम्मेदार हैं। आजमी ने औरंगजेब की जय-जयकार की शुरुआत की, जिससे जनाक्रोश बढ़ा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे का बचाव किया।

Read More-मैनपुरी में 44 साल पहले हुए नरसंहार पर आया कोर्ट का फैसला, 3 आरोपियों को मिली फांसी की सजा