Zeeshan Siddiqui Security: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था। वही बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) की सुरक्षा पर सरकार की कड़ी नजर है। इसी बीच जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।
लापरवाही बरतने पर सस्पेंड हुआ कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि इलाके के डीसीपी के औचक दौरे के दौरान अपनी ड्यूटी वाली जगह से कांस्टेबल गायब था जिसकी वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया। ड्यूटी से गायब पाए जाने के बाद कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक अधिकारी ने बताया कि,”विधायक जीशान सिद्दीकी ने हाल ही में जोनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर दीक्षित गेदाम से मुलाकात की थी और अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद गेदाम ने जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा कवर का आकलन करने के लिए उनके घर का दौरा किया और कांस्टेबल विशाल अशोक थांगे को ड्यूटी से गायब पाया गया। जब जीशान सिद्दीकी किसी आधिकारिक उद्देश्य से अपने घर से निकल रहे थे तब विशाल अशोक अपने निर्धारित ड्यूटी वाली जगह पर नहीं थे। प्रारंभिक जांच के बाद उनको निलंबित कर दिया गया।”
12 अक्टूबर को गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को गोली मारकर कर दी गई थी। यह घटना कई दिनों तक राष्ट्रीय सुर्खियों में बनी हुई थी। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान के बहुत ही करीबी माने जाते थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान पूरी तरह से टूट गए थे। कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है।
Read More- शादी के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हुई सोनाक्षी सिन्हा? फोटोस में दिखा बेबी बंप!